पाकिस्तान आर्मी चीफ को निर्देश- जम्मू कश्मीर में सेना भेजो, जिन्ना का आदेश पूरा करो

हाफिज सईदकराची। जमात उद दावा का चीफ हाफिज सईद भारत के खिलाफ जंग के मूड में दिख रहा है। कराची में डिफेंस काउंसिल की मीटिंग में सईद ने पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ से कहा है कि वो कश्‍मीर में अपनी सेना भेजें। उसने कहा कि कश्‍मीर में न सिर्फ पाकिस्‍तानी सेना भेजी जाए बल्कि मोहम्‍मद अली जिन्‍ना के लंबित आदेश का पालन भी किया जाए।

ये भी पढ़ें- अचानक गिरा मकान, रितिक रोशन की मौत

हाफिज सईद ने फिर उगला जहर

डिफेंस काउंसिल ऑफ पाकिस्‍तान के बैनर तले एक रैली का संबोधित करने हुए सईद ने दावा किया कि कश्‍मीरियों ने विभाजन से पहले घोषणा की थी कि वे पाकिस्‍तान के साथ रहना चाहते हैं। लेकिन बंटवारे के बाद भारत ने जबरन जम्‍मू कश्‍मीर में सेना भेज दी। इस पर मोहम्‍मद अली जिन्‍ना ने कमांडर इन चीफ को सैनिक भेजकर जवाब देने का ओदश दिया था। लेकिन उन्‍होंने आदेश मानने से इनकार कर दिया।

हाफिज ने कहा कि वह जनरल राहिल शरीफ से जम्‍मू कश्‍मीर में सेना भेजने की अपील करता है। क्‍योंकि कायदे आजम का वो आदेश अभी भी लंबित है।

आपको बता दें कि हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर का संस्थापक है और उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित है।

LIVE TV