हापुड़ मे मिड डे मिल की योजना को लगाया जा रहा पलीता

download (1)
डेमो फोटो

एंकर. जनपद हापुड़ मे मिड डे मिल की योजना को पलीता लगाया जा रहा है आप को बता दे की प्राईमरी स्कुलो मे पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की मिड डे मिल योजना के तेहत दोपहर को खाना स्कुल में ही दिया जाता है लेकिन हापुड़ जनपद के स्कुलो मे पढ़ने आने वाले बच्चों को इस योजना से वंचित रखा जा रहा है हापुड़ के थाना देहात के गाँव पटना व् गाँव मुरादपुर गांव के प्राइमरी स्कुलो मे पढ़ने आने वाले बच्चे आजकल मिड डे मिल न मिलने की वजह से अपने घरो से खाना लाने को मजबूर है आप को बता दे की पहले मिड डे मिल के तेहत बच्चों को खाना  देने जिम्मेदारी ngo को मिली हुई थी लेकिन एक अप्रैल से अब मिड डे मिल के तेहत बच्चों को खाना देने की जिम्मेदारी गांवो के प्रधानो को दे दी गयी है लेकिन जब से जिम्मेदारी गावो के प्रधानो को दी गयी है तभी से इन छोटे बच्चों को मिड डे मिल ही मिलना बंद हो गया है। वही दूसरी और ग्राम प्रधान के बेटे का ये कहना है की प्रशासन की तरफ से उन्हें अभी कोई फंड ही नहीं दिया गया है इस लिए वो मिड डे मिल का इंतजाम नहीं कर प् रहे है वही दूसरी और ना तो स्कूली स्टाफ को और ना ही जिले के अधिकारियो का इस और कोई ध्यान है की बच्चों को स्कुलो मे खाना मिल रहा है या नहीं वही जब इस बारे मे हमने हापुड़ के जिला अधिकारी अनिल ढींगरा से बात करनी चाही तो डी एम साहब के पास मिडिया से बात करने का समय ही नहीं था जब जिला अधिकारी ही सरकारी योजना को सही ढंग से लागू करने के प्रति जागरूक ना हो तो सरकारी योजनाओ को जनपद मे पलीता लगना लाजमी ही है।

बाईट अमरदीप प्रधान पुत्र ग्राम मुरादपुर

लाईवा छात्रा

माइकल छात्र

नेहा छात्रा

नाईदा टीचर

LIVE TV