हापुड़: चौकी इंचार्ज-मुंशी के खिलाफ FIR

हापुड़| उत्तर-प्रदेश पुलिस को बेहतर काम करने के लिए सरकार की तरफ से कई बार नसीहत दी जा चुकी है बावजूद उसके कुछ पुलिस कर्मी अपने गलत काम करने के तरीके से पुरे पुलिस डिपार्टमेंट की किरकरी कराने से नही चूकते।

ताज़ा मामला हापुड़ के थाना कोतवाली इलाके की मेरठ गेट पुलिस चौकी का सामने आया है। इस चौकी पर तैनात चौकी इन्चार्ज गिरवर सिंह और मुंशी राधेकिशन पर एक 14 साल के बच्चे को गलत तरीके से बच्चे को कस्टडी में रखने का आरोप है।

इस मामले की शिकायत बच्चे के परिजनों ने हापुड़ एस पी अलंकृता सिंह से की थी जिसके बाद एस पी ने चौकी इन्चार्ज और मुंशी पर लगे आरोप सही पाये और दोनों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा कर दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पीड़ित परिवार जहाँ एस पी की कार्यवाही से खुश है वहीँ इन पुलिस कर्मियों के रवैये से लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है।

प्रस्तुति- दर्पण शर्मा

LIVE TV