हादसा: भारत-म्यांमार की सीमा पर आया भूकंप

एजेंसी/earthquake_562dfd115dcd4नई दिल्ली : भारत-म्यांमार की सीमा पर भूकंप के तेज़ झटकों का अनुभव हुआ। यह भूकंप प्रातः 11.11 बजे पर आया। भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। भूकंप का अनुभव होते ही लोग मैदानों की ओर चले गए। तो दफ्तरों, घरों में मौजूद लोग बाहर निकलने लगे। भूकंप का केंद्र जमीन से 80 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है।

हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जान – माल के नुकसान का अनुमान नहीं है। हालांकि इंफाल में एक पुलिस चैकी ध्वस्त हो गई। उल्लेखनीय है कि भूकंप बुधवार की शाम को उत्तरभारत में आया था। इस दौरान भूकंप के तेज़ झटकों का अनुभव किया गया।

भूकंप के चलते दिल्ली एनसीआर, देहरादून, कोलकाता, पटना और अन्य क्षेत्रों में लोगों में हडभूकंप मच गया। कई क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित हो गया तो कुछ क्षेत्र ऐसे भी थे जहां पर मोबाईल और इंटरनेट सेवा प्रभावित हुई।

LIVE TV