हादसा: पुत्तिंगल देवी मंदिर में आगजनी से 86 की मौत

एजेन्सी/fire_5709d751a87d5कोल्लम : केरल के कोल्लम में पुत्तिंगल देवी मंदिर में आतिशबाजी के चलते आगजनी हो जाने के चलते 86 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में करीब 350 लोग गंभीररूप से घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना को लेकर खेद व्यक्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द केरल के लिए चले गए। उनके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को केरल के लिए रवाना कर दिया गया। केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी और गृहमंत्री रमेश चेन्नीथाला घटना स्थल पर रवाना हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में ट्वीट किया और घटना को लेकर खेद व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में ट्वीट कर घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है। घटना के बाद मंदिर परिसर से पटाखों को हटा दिया गया है। धमाका इतना तेज़ था कि करीब साढ़े तीन घंटे तक पटाखों की गूंज सुनाई देती रही। करीब 350 से भी अधिक घायल लोगों को चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया गया है। 

LIVE TV