हादसा: पाकिस्तान में भूकंप से दो की मौत, कई अन्य घायल

एजेन्सी/l_uu-1460302217नई दिल्ली।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह एवं पंजाब क्षेत्र तथा अफगानिस्तान के कई इलाकों में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, स्वात, चित्राल एवं पाक अधिकृत कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।  

पाकिस्तान रेडियो के मुताबिक वहां 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हैं। यह हादसा भूकंप के झटकों के कारण एक मकान के ढह जाने से हुआ। वहीं अफगानिस्तान और उत्तर भारत के कई इलाकों में भी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

रविवार शाम 3.59 बजे पहला झटका और फिर 4.01 बजे तक दो और झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई वहीं पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई जा रही है। झटके महसूस होने के बाद स्थानीय लोग डर और भय के कारण अपने घरों से बाहर निकल गए।

यूरोपीय भूमध्य भूकंप केन्द्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का नॉर्थ-ईस्टर्न बदखासन सूबे का अश्काशम जिला था।

भारत में कहां-कहां महसूस किए गए झटके?

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और गुजरात के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि इसमें किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। राजधानी दिल्ली में झटकों के चलते मेट्रो सेवा कुछ समय ​के लिए बाधित रही हालांकि, कुछ देर बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया। 

अपने होटल से बाहर आए क्रिकेटर्स

मोहाली में आईपीएल मैच के लिए रुकी गुजरात लायन्स टीम ने झटकों के चलते होटल खाली कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एरोन फिंच ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। फिंच ने ट्वीट किया, ‘भूकंप के झटकों ​के चलते मोहाली में होटल को खाली करा लिया गया।’

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भूकंप के झटकों को लेकर ट्वीट किया, ‘झटके काफी डरावने थे, मैं सचिवालय की छठी मंजिल पर फर्नीचर को हिलते हुए देख रहा था। उम्मीद है सब कुछ ठीकठाक होगा।’

LIVE TV