हाई हील्‍स जैसा फैशन कहीं आपको कमजोर ना कर दें

क्‍या आपको अपना बैग नीचे रखने के बाद कभी रिलैक्‍स महसूस हुआ है? या कभी जींस उतारने के बाद आपने अपनी कमर के आसपास गहरी, संवेदनशील लाइन्‍स को नोटिस किया हैं? हममें से कई महिलाओं ने इन आम साइड इफेक्‍ट को नोटिस किया होगा। लेकिन ग्‍लैमरस और शानदार दिखने के लिए, महिलाएं इन चीजों को नजरअंदाज कर देती हैं। फैशन एक ऐसी चीज हैं जिसके लिए लोग खासतौर पर महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं। जी हां कुछ कपड़े या चीजें आपको स्‍टाइलिश और सेक्‍सी महसूस करा सकती हैं, लेकिन कई हेल्‍थ जोखिमों पर ध्‍यान देना बहुत जरूरी है। आपको लग रहा होगा कि हम कैसी बातें कर रहे है, भला फैशन का सेहत से क्‍या संबंध हो सकता है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि फैशन ट्रेंड आपकी हेल्‍थ को नुकसान पहुंचा रहा है। आप इसके चलते हर्निया से लेकर रीढ़ की हड्डी के गोलाई तक होने जैसी कई हेल्‍थ प्रॉब्‍लम के शिकार हो रही हैं। आइए इस आर्टिकल में जानें कैसे फैशन आपकी हेल्‍थ को नुकसान पहुंचा रहा है।

हाई हील्‍स का फैशन कहीं आपको कमजोर ना कर दें

चौथे चरण की 13 सीटों पर सियासी जंग…

LIVE TV