हाई प्रोफाइल मर्डर, डिप्टी कमिश्नर ने पत्नी को 14वें मंज़िल से फेका

 

लखनऊ। हाई प्रोफाइल मर्डर का मामला सामने आया है। डालीबाग स्थित धेनुमती अपार्टमेंट में गुरुवार रात वाणिज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर दीप रतन चौधरी की पत्नी नमिता चौधरी (28) की 14वें माले से संदिग्ध हालात में नीचे गिरने से मौत हो गई। घटना के तुरन्त बाद ही पति व सास अनुराधा कार से वहां से भाग निकले। मायके वालों ने पति दीप रतन, सास और उनकी बहन पर दहेज के लिए नमिता को छत से फेंक कर मार डालने का आरोप लगाया है।

हाई प्रोफाइल मर्डर..

उधर अपार्टमेंट में लगे सीसी कैमरे की फुटेज में नमिता गिरते हुए दिखाई पड़ी है। आजमगढ़ में रिटायर कर्मचारी राम निवास ने अपनी बेटी नमिता की शादी 10 जून, 2015 को गोरखपुर निवासी बैजनाथ चौधरी के बेटे दीप रतन से की थी।

लखनऊ में तैनात दीप रतन धेनुमती अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 104 में नमिता व अपनी मां अनुराधा के साथ रहता था। नमिता एलडीए कालोनी में दो दिन पहले एलडीए कालोनी में अपने भाई के यहां एक समारोह में गई थी। वह गुरुवार शाम करीब चार बजे लौटीं थी।

कृष्णा यादव ने बताया कि उसे किसी के गिरने की आवाज सुनाई पड़ी। वह गार्ड रूम से बाहर आया तो नमिता लहूलुहान मृत हालत में मिली। उनके सिर से काफी खून बहा हुआ था और वह करवट के बल पड़ी थी।

दीप रतन के फ्लैट में ताला लगा मिला। पुलिस 14 वें माले पर बनी छत पर पहुंची तो वहां नींद की गोलियां, पानी की बोतल, पर्स और उसके अंदर एक मोबाइल मिला। सीढ़ी भी गिरी हुई थी। लगा कि नमिता के साथ संघर्ष हुआ है। पुलिस ने मायके वालों को सूचना दी। कुछ देर में ही नमिता की मां किरन और भाई वहां पहुंच गए।

मायके वालों ने बताया कि शादी के बाद से ही ये लोग नमिता को पीटते थे। उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इस अपार्टमेंट को खरीदने के लिए मायके वालों ने काफी रकम भी दी थी।

हाई प्रोफाइल मर्डर..

एएसपी का कहना है कि अभी साफ नहीं है कि नमिता की हत्या की गई है। पर, यह सही है कि पति-पत्नी का गुरुवार को विवाद हुआ है। यह भी हो सकता है कि इस विवाद के बाद ही वह छत से कूद गई हो। नमिता की मां किरन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV