‘आप’ ने मांगी मोदी को काला झंडा दिखाने की इजाजत

हाईकोर्टइलाहबाद : हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गयी है और इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काला झंडा दिखाने की अनुमति मांगी गयी है। यह याचिका आम आदमी पार्टी ने दाखिल की है।

याचिका आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और इलाहाबाद की शिमला श्री की ओर से दाखिल की गयी है। हाईकोर्ट से मांग की गयी है कि प्रधानमंत्री मोदी को 12 और 13 जून के इलाहाबाद कार्यक्रम के दौरान उनको काला झंडा की इजाजत मिले।

इससे पहले पीएम मोदी को काला झंडा की अनुमति के लिए जिलाधिकारी इलाहाबाद को प्रार्थनापत्र दिया गया था, इस पर एलआईयू की रिपोर्ट मांगी गयी थी मगर इस सम्बन्ध में कोई सूचना नहीं दी गयी।

हाईकोर्ट को बताया कारण

याचिका में कहा गया है कि गंगा सफाई और कुंभ व माघ मेले के आयोजन पर हुई फिजूल खर्ची से क्षुब्ध है। बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, असम रायफल आदि में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्तियों में धांधली को लेकर नाराज हैं।

उच्च शिक्षण संस्थाओं में केन्द्र सरकार के मंत्रियों के हस्तक्षेप करने से क्षुब्ध होकर प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाना चाहते हैं। याचिका में कहा गया है कि वह अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं। इससे कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ेगी।

याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की संभावना है। याचिका की जल्द सुनवाई के लिए वकील अरविन्द कुमार त्रिपाठी न्यायलय से कल अपील करेंगे।

LIVE TV