हाईकोर्ट के नये भवन में आज से होंगे न्यायिक काम

भवनलखनऊ। हाईकोर्ट इलाहाबाद की लखनऊ खण्ड पीठ के न्यायिक कार्य अब हाईकोर्ट के नये भवन गोमतीनगर के विभूति खण्ड में 04 अक्टूबर से सम्पन्न किये जायेंगे।

हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के ओएसडी (न्याय/प्रशासन) रवीन्द्र विक्रम सिंह एचजेएस ने बताया कि हाईकोर्ट लखनऊ खण्डपीठ के नये भवन में 04 अक्टूबर को सुबह 9:15 बजे मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य सभी न्यायाधीशगणों का आगमन होगा। 9:18 बजे सभी न्यायाधीशगण मुख्य न्यायाधीश के चैम्बर के एण्टीरूम में एकत्रित होंगे।

9:25 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री आयेंगे। सुबह 9:30 बजे राज्यपाल का आगमन होगा। उन्हें गार्ड आफ आनर दिया जायेगा। सुबह 9:35 बजे राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं मुख्य न्यायाधीश के साथ केन्द्रीय लान में आयेंगे और राष्ट्रीय ध्वज को फहरायेंगे। इस अवसर पर समस्त अधिवक्तागण, शासकीय अधिकारी, अतिथिगण तथा हाईकोर्ट स्टाफ राष्ट्रगान गायेंगे।

सिंह ने बताया कि इसके बाद 9:47 बजे सभी अतिथिगण एवं न्यायाधीशगण जलपान के लिए  डायनिग हाल में वापस आयेंगे। 10:10 बजे नये भवन से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री प्रस्थान करेंगे। 10:15 बजे चीफ जस्टिस कोर्ट में फुल कोर्ट रिफरेंस के साथ मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट कार्यों का शुभारम्भ करने की कार्रवाई करेंगे। 10:45 बजे से फुल कोर्ट रिफरेंस के बाद नियमित रूप से सभी कोर्ट कक्षों में कोर्ट कार्यों की कार्रवाई सम्पन्न होगी।

LIVE TV