हाईकोर्ट की ग्रुप डी की परीक्षा में सबसे बड़ा घोटाला, पकड़ा गया सॉल्वर

धूमनगंज के सुलेमसराय में हाईकोर्ट ग्रुप डी परीक्षा के दौरान सॉल्वर पकड़ा गया। शक होने पर पूछताछ की  गई तो यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। पुलिस ने उसके साथ ही परीक्षार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हाईकोर्ट की ग्रुप डी

हाईकोर्ट ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया था। सुलेमसराय स्थित एमवी कॉन्वेंट स्कूल को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। पुलिस के अनुसार परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी की गतिविधियों संदिग्ध लगीं तो कक्ष निरीक्षकों ने उससे पूछताछ शुरू की। पहले तो वह इधर उधर की बातें करता रहा।

हालांकि सख्ती से पूछताछ की गई तो सारी कहानी बयां कर दी। बताया कि वह किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा में बैठा है। इसके बाद सूचना दी गई तो पुलिस पहुंच गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम महेश कुमार निवासी अंतू, प्रतापगढ़ बताया। कहा कि वह नारायणपुर कन्नौज के रहने वाले विकास कुमार की जगह परीक्षा में बैठा था।

जानें… जम्मू-कश्मीर की कौन सी सिर्फ एक सीट पर तीन चरणों में होंगे चुनाव

इसके एवज में उसे कितने रुपये देने की बात कही गई थी, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। धूमनगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए युवक के साथ ही परीक्षार्थी के खिलाफ भी परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LIVE TV