हांगकांग में लोकतंत्र को खत्म करने के लिए चीन ने चली एक और चाल, बंद होगा ‘एपल डेली’ अखबार

बीते कई महीनों से चीन की नजर हांगकांग पर बनी हुई है। चीन शुरुआत से ही हांगकांग को अपने में सम्मलित करना चाहता है लेकिन हांगकांग के लोग ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते। इसी के साथ दुनिया के कई देश चीन की इस हरकत का खुलकर विरोध कर रहे हैं। इसी बीच चीन ने एक बार फिर हांगकांग के लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची है।

आपको बता दें कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को चुनौती देने वाला हांगकांग का लोकतंत्र समर्थक अखबार ‘एपल डेली’ को बंद करने पर जोर दिया जा रहा है। यह अखबार इस शनिवार को पूरी तरह से बंद हो जाएगा। अखबार के पांच संपादकों और कार्यकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी तथा अखबार से जुड़ी 23 लाख डॉलर की संपत्ति जब्त होने के बाद यह फैसला लिया गया है।

इसे लेकर यदि बात करें निदेशक मंडल की तो उन्होंने बीते दिन अपने एक बयान में कहा कि, ‘हांगकांग में मौजूदा हालात के मद्देनजर उसका प्रिंट संस्करण और ऑनलाइन संस्करण शनिवार के बाद जारी नहीं रह सकेगा। संपादकों व अफसरों को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशियों से मिलीभगत के संदेह में गिरफ्तार किया गया था।’

LIVE TV