हवा में आपस में टकराए दो विमान, सामने आया बड़ा हादसा

अमेरिका के अलस्का प्रांत में हवा में दो विमानों के टकराने के बाद 7 लोगों की मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अलस्का प्रांत के केनाई प्रायद्वीप पर सोल्तोना हवाई अड्डे के पास शुक्रवार सुबह दो विमानों में टक्कर हो गयी। वहीं संघीय उड्डयन प्रशासन के बयान के मुताबिक सुबह तकरीबन 8.30 बजे हवाई अड्डे से उत्तर पूर्व में 2 मील की दूरी पर इंजन वाले डी हैविलैंड डीएचसी-2 बीवर विमान दो इंजन वाले पाईपर-पी 12 विमान से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दौरान मारे गये लोगों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के एक स्टेट असेंबली मेंबर गैरी नोप भी शामिल हैं।

दुर्घटना के बाद एफएए और एनटीएसबी के अधिकारी जांच में लगे हुए हैं। एनटीएसबी अलास्का के प्रमुख क्लिंस जॉनसन के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा स्टर्लिंग हाईवे के पास जाकर गिरा। उन्होंने बताया कि दोनों ही विमानों ने सोलडोन्टा एयरपोर्ट के पास से उड़ान भरी थी और एंकोरेज शहर से तकरीबन 150 मील दूर वह हवा में आपस में टकरा गये।

अभी तक फिलहाल दोनों विमान में सवार लोगों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं इस दुर्घटना में अलास्का हाउस के प्रतिनिधि गैरी नोपे की मौत की पुष्टि उनके सहयोगियों की ओर से की गयी है।

LIVE TV