हवाई में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत

हवाईलॉस एंजेलिस। हवाई में सोमवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। काउंटी अधिकारियों ने बताया कि काउई द्वीप के हैनापेपे में विमान के उतरने के दौरान इस स्कआइडाइविंग विमान में आग लग गई। घटनास्थाल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

समाचार पत्र होनोलुलु ने संघीय विमानन प्रशासन के प्रवक्ता इयान ग्रेगोर के हवाले से बताया कि यह एकल इंजन सेसना 182एच विमान सुबह लगभग 9.30 बजेे पोर्ट एलेन हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चार यात्री और एक चालक सवार था।

दुर्घटना के समय विमान में पायलट, दो स्काइडाइविंग इंस्ट्रक्टर और दो जंपर थे। काउई दुर्घटना हवाई में सोमवार को हुई दो दुर्घटनाओं में से एक है। हवाई में ही सोमवार को एक छोटा विमान माखाह में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें दो लोग सवार थे।

बम की अफवाह से उड़ान सेवा रद्द

इस्तांबुल। तुर्की एयरलाइंस के विमान में सोमवार को बम रखे जाने की खबर से एयरलाइंस की एक घरेलू उड़ान सेवा रद्द करनी पड़ी। समाचार एजेंसी ‘दोगान’ के मुताबिक, विमान के चालक दल के सदस्यों को इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे से उड़ान भरने से पहले विमान के शौचालय के दरवाजे पर एक धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें विमना मे बम रखे जाने की बात कही गई थी।

पत्र के मुताबिक, सुरक्षबलों ने तुरंत ही विमान को खाली करा लिया और विमान की तलाशी शुरू कर दी लेकिन उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। गौरतलब है कि हाल के महीनों में इस्तांबुल और तुर्की के अन्य शहरों में सिलसिलेवार बम धमाके हुए हैं।

LIVE TV