हल्द्वानी में स्थानीय लोगों ने एसडीएम कोर्ट में जमकर किया विरोध प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट- अंकित साह

हल्द्वानी। हल्द्वानी में रामलीला कमेटी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों ने एसडीएम कोर्ट में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने 140 साल पुरानी रामलीला के धार्मिक स्वरूप को खत्म करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

हल्द्वानी

रिसीवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए संघर्ष समिति के लोगों ने कहा कि पिछले 3 सालों से रामलीला कमेटी पर घोटाला करने का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी की 140 साल पुरानी रामलीला पर सफेदपोशों के दबाव में रिसीवर कब्जा जमाए बैठे हैं और अब इस रामलीला कमेटी को ट्रस्ट बनाने का षड्यंत्र किया जा रहा है।

हिमाचल में छुपे ये नगीने आपकी छुट्टियों को बना देंगे और भी यादगार…

स्थानीय लोगों ने कहा कि सत्ता के दबाव में शहर के कुछ षड्यंत्रकारी लोगों को ट्रस्ट में जगह दिलाने के लिए इस तरह का प्रयास किया जा रहा है, जिसे हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए 140 साल पुरानी रामलीला के स्वरूप को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसे वह हरगिज नहीं होने देंगे रामलीला कमेटी बचाओ संघर्ष समिति ने कमेटी को ट्रस्ट ना बनाने और वित्तीय अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की।

 

 

LIVE TV