एक बार नहीं हर बार मौत को धोखा देता है ये बच्चा, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान…

एक शॉकिंग घटना में एक बच्चे ने मौत को एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार मात दे दी। ये बच्चा सड़क पर जा रही तेज रफ्तार कार के सामने अचानक दौड़ते हुए आ गया था। कार से टक्कर लगने के बाद वो हवा में उछला और जहां गिरा, वहां पीछे से और भी तेज रफ्तार से आ रही थी। लेकिन वो उसके नीचे आने से भी बाल-बाल बच गया।

हर बार मौत को धोखा देता है ये बच्चा

 

इसके बाद वो आश्चर्यजनक रूप से उठकर चला जाता है। लोग बच्चे की जान बचने को चमत्कार मान रहे हैं। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये घटना इंग्लैंड के नॉटिंघम शहर में हुई। जब एक बेहद तेज रफ्तार कार सड़क से गुजर रही थी, इसी दौरान वो बच्चा अपने पेरेंट्स के साथ सड़क पार करने के लिए रोड की बाईं ओर खड़ा हुआ था।

बच्चे के पेरेंट्स जहां साइड में खड़े हुए थे, वहीं वो बच्चा अचानक दौड़ते हुए सड़क पर आ गया। इसी बीच वहां से बेहद स्पीड से जा रही कार की टक्कर से वो हवा में उछला और सड़क पर दाईं ओर जा गिरा।

बच्चा जहां गिरा वहां पीछे से एक ब्लैक कलर की ऑडी और भी तेज रफ्तार से आ रही थी। जो कि उसके बेहद करीब से निकल गई। इस बार भी उसने सिर्फ कुछ इंच से मौत को चकमा दे दिया।

बहनजी को मनाने पहुंचे अमित शाह, तोहफे में देंगे ये खास चीज…

पहली कार से लगी जोरदार टक्कर के बाद भी उसे कुछ नहीं हुआ था, क्योंकि इसके बाद वो सड़क से उठा और भागते हुए दूसरी तरफ चला गया। जब पेरेंट्स ने बच्चे को देखा तो उसे सिर्फ कुछ खरोंचें ही आई थीं, तभी वहां एंबुलेंस भी पहुंच गई, जिसमें मौजूद स्टाफ ने उसे पूरी तरह ठीक बताया।

ये पूरी घटना पहली वाली कार में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसका वीडियो सामने आने के बाद वायरल हो रहा है। कार ड्राइवर के साथ बैठे कार प्रशिक्षक क्रिस्टोफर का कहना है कि ये घटना मेरे सामने ही हुई। उस वक्त मैं एक मेडिकल स्टूडेंट को ड्राइविंग सीखा रहा था। जब ये घटना हुई उस वक्त हम पार्किंग में पहुंचने से सिर्फ कुछ मिनट दूर थे।

‘जब हम जा रहे थे, तभी अचानक वो बच्चा पेड़ के पीछे से भागते हुए कार के सामने आ गया। जब तक हम कुछ कर पाते बच्चा हमारी कार से टकराकर सामने सड़क पर गिर चुका था। इसी बीच उसके बेहद करीब से एक काले रंग की ऑडी भी निकल गई।’

‘एक्सीडेंट के बाद हम तुरंत दौड़ते हुए बच्चे के पास पहुंचे, उसे थोड़ी सी चोट आई थी। किस्मत से एंबुलेंस भी करीब ही मौजूद थी। थोड़ी ही देर में बच्चे की मदद के लिए एक और एंबुलेंस मेडिकल टीम के साथ वहां पहुंच गई।’

क्रिस्टोफर के मुताबिक मेडिकल स्टूडेंट ने तुरंत बच्चे को देखा और खुद ही एंबुलेंस को फोन लगाया। उस दिन सबकुछ उस छोटे से बच्चे के हित में हो रहा था। वो ठीक था और उसे लगी खरोंचें हफ्तेभर में ठीक हो जाएंगी।

LIVE TV