हर तरफ मचा है गर्मी का कहर, जानिये इस पर क्या बोले बहराइच के लोग

रिपोर्ट- अक्षय कुमार शर्मा/बहराइच 

पूरे देश मे गर्मी का कहर जोरो पर है. वही उत्तर भारत के कई शहर गर्मी से बुरी तरह त्रस्त हो चुके हैं लोग परेशान हैं और गर्मी से बचने के लिए तरह तरह से उपाय करने में जुटे हुए हैं. इस गर्मी से परेशान लोगों से बात की टीवी 24 की टीम ने, नेपाल सीमा से सटे बहराइच से.

गर्मी से बेहाल

सूर्य देवता का कहर जोरो पर है लोग भीषण गर्मी से त्रस्त हो  चुके है. गर्मी से बचने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करने में लगे हुए हैं. चाहे धूप से बचने के लिए गमछा हो. या गर्मी से सूखे गले को तर करने के लिए आम का पना या फलों का ताजा रस लोग जगह जगह आपको इन ठेलों और दुकानों पर आसानी से दिख जाएंगे.

जिला आबकारी विभाग की कच्ची शराब पर बड़ी छापेमारी, 90 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 गिरफ्तार

वही किसानों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी से फसलों को भी नुकसान हो रहा है और दुधारू पशुओं ने ढूध भी कम कर दिया है. लोग निकलते तो अपने काम से हैं. लेकिन उन्हें मजबूरन गर्मी से बचने के लिए घंटो पेड़ की छांव में खड़े रहना पड़ता है. देखना ये होगा कि कब सूर्य देवता अपने कहर को कम करते हैं और कब इस भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिलेगी.

LIVE TV