पीएम मोदी के इस ऐलान से हर गणित हो जाएगी फेल, ख़त्म हो जाएगा टैक्स चोरों का खेल

हर ट्रांजेक्शन के साथ पैननई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा बुधवार को पेश किए गए नए बजट के दौरान वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बेहद ही चौंका देने वाला टैक्स चोरी का सच खोला था। इसके तहत वित्त मंत्री ने पुख्ता प्रामण भी पेश किए थे जिसमें 121 करोड़ की आबादी में से महज 3.7 करोड़ लोगों के ही जायज टैक्स भरने की बात कही गयी थी। इस मामले में मोदी सरकार ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हर ट्रांजेक्शन के साथ पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत पैन न जमा करने वालों को डबल या पांच फीसदी तक ज्यादा टैक्स चुकाना होगा।

हर ट्रांजेक्शन के साथ पैन कार्ड     

वहीं इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय अगर पैन नंबर टैक्सपेयर ने नहीं दिया है तो उसके रिटर्न को रद्द माना जाएगा। अगर टैक्सपेय रिटर्न रद्द हो जाता है तो टैक्स कलेक्ट करने वाले को टीडीएस काटना पड़ेगा।

इसके अलावा अगर टीडीएस सर्टिफिकेट तभी जारी किया जा सकेगा अगर उसपर टैक्सपेयर का पैन नंबर अंकित होगा। अगर टैक्स कलेक्ट करने वाले के पास टैक्सपेयर का पैन है तो उसे हर कागजात पर वो पैन नंबर अंकित करना जरूरी होगा।

LIVE TV