हरे भरे बगीचे वाले आलीशान घर की कीमत है सिर्फ 80 रूपये, जानें क्यों है ऐसा…

मंहगाई के इस दौर में इंसान को दो कमरे का एक फ्लैट खरीदने के लिए भी लाखों रुपये खर्च करना पड़ता है। ऐसे में आलीशान घरों में रहना बस सपने तक ही सिमट कर रह जाता है क्योंकि इन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं।

हालांकि अब आप चाहें तो इस सपने को हकीकत में बदल सकते हैं और इसके लिए आपको सिर्फ दो आसान शर्तों को पूरा करना होगा। चलिए आपको इस बारे में पूरी बात बताते हैं ताकि अगर चाहें तो आप भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जरा हटके

हम यहां बात कर रहे हैं इटली के खूबसूरत शहरों में से एक सामबुका के बारे में जहां केवल 1 यूरो यानि कि इंडियन करेंसी में लगभग 80 रुपये अदा कर एक आलीशान बंगले को खरीद सकते हैं और यह बात बिल्कुल सौ प्रतिशत सच है।

सामबुका अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यह जगह लाल रंग के अंगूरों की खेती के लिए मशहूर है।

फूलों या फलों के बगीचे से लैस यहां के मकानों की बात ही कुछ और होती है। शान्त वातावरण और मनमोहक दृश्य के लिए सामबुका का कोई जवाब नहीं!

अब बात करते हैं उन दो शर्तों के बारे में जिन्हें पूरा कर आप मात्र 80 रुपये देकर यहां मकान खरीद सकते हैं।

पहले शर्त के अनुसार, मकान को खरीदने के केवल तीन साल के अंदर ही इसे रेनोवेट करवाना होगा और दूसरे शर्त के अनुसार, सिक्योरिटी डिपोजिट के रूप में स्थानीय प्रशासन के पास 5 हजार यूरो यानि कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 4 लाख,4 हजार रुपये जमा करना होगा।

हालांकि मकान के मरम्मत हो जाने पर इस रकम को वापस कर दिया जाएगा।

अब सवाल आता है कि आखिर इस स्कीम या ऑफर के पीछे की वजह क्या है? चलिए इसके बारे में भी हम आपको बताते हैं।

अगर आप भी खाते हैं सेब तो ध्यान रखें ये बात, नहीं तो पल भर में जा सकती है जान…

दरअसल, पिछले कुछ सालों से सामबुका के निवासी इस जगह को छोड़कर दूसरे शहरों में जाकर रह रहे हैं और इस वजह से यहां की जनसंख्या लगातार घटती ही जा रही है।

ऐसा यहां के निवासी मजबूरन कर रहे हैं क्योंकि सामबुका में यातायात के साधनों का उतना विकास नहीं हो पाया है और साथ ही यहां चिकित्सा व्यवस्था भी उतनी उन्नत नहीं है।

ऐसे में लोगों को इमरजेंसी का डर सताता रहता है, इस वजह से यहां के स्थानीय निवासी सामबुका को छोड़कर जाने में ही अपनी भलाई समझते हैं।

LIVE TV