सुप्रीम कोर्ट ने रावत को चखाया जीत का स्वाद, फिर बनेंगे CM

हरीश रावतदेहरादून। उत्तराखण्ड विधानसभा में मंगलवार को हुए फ्लोर टेस्ट का नतीजा बुधवार को आ गया। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि हरीश राव के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड में विधायी बहुमत पाया है और राज्य से जल्द राष्ट्रपति शासन हटाया जाएगा। उत्तराखंड में विगत 27 मार्च से राष्ट्रपति शासन लागू है।

बुधवार को दिन में 12 बजे केन्द्र सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी। इसी के साथ अब यह साफ हो गया है कि उत्तराखण्ड में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी और हरीश रावत मुख्यमंत्री होंगे।

 

हरीश रावत के अच्‍छे दिन शुरू

मंगलवार को फ्लोर टेस्ट के दौरान कांग्रेस को 34 वोट मिले थे। वहीं, भाजपा को 28 वोटों पर संतोष करना पड़ा़ था। कांग्रेस के नौ बागी विधायकों को हाईकोर्ट के आदेश के कारण फ्लोर टेस्ट में शामिल होने से रोक दिया गया था।

फ्लोर टेस्ट के लिए राज्य में दो घंटे तक राष्‍ट्रपति शासन हटाया गया था। उत्तराखण्ड विधानसभा में दिन में 11 बजे से बहुमत परीक्षण शुरू हुआ था और एक ही घंटे में हरीश रावत ने बहुमत परीक्षण में खुद का साबित कर दिखाया था। हालांकि वोटों को सीलबंद लिफाफे में सु्प्रीम कोर्ट के पास भेज दिया गया था।

वहीं, हरीश रावत ने कहा था कि फ्लोर टेस्ट में उनकी जीत हुई है। इससे पहलेे मायावती ने भी फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस का साथ देने की बात कही थी। मायावती ने कहा था कि उनके विधायक कांग्रेस का साथ देंगे। कांग्रेस पीडीएफ के विधायकों का समर्थन भी हासिल करने में लगी हुई थी।

इस शक्ति परीक्षण के दौरान कांग्रेस के बागी विधायकों को वोटिंग का‍ अधिकार नहीं दिया गया। सोमवार को हाईकोर्ट ने इन विधायकों को वोटिंग अध्‍ािकार देने से इनकार कर दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी सही ठहराया था। फ्लोर टेस्ट के दौरान विधायक रेखा आर्य ने भाजपा का साथ दिया था। हालांकि इससे कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ा था।

LIVE TV