हरियाणा: 80 शहरों के तैयार होंगे डिजिटल मैप

हरियाणाचंडीगढ़| हरियाणा स्पेश एप्लीकेशन सेंटर  प्रदेश के  नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पालिकाओं के डिजिटल मैप तैयार करेगा। जिसमें 80 शहरों को शामिल किया गया है। ड्रोन की मदद से हर शहर का डिजीटल मैप तैयार होगा। जिसमें हर एक सडक, गली, सेक्टर, कालोनी का पूरा ब्यौरा होगा।

यह सर्वे बेहद कम ऊंचाई से ड्रोन की मदद से किया जाएगा। जिसमें  पांच मीटर तक के एरिया की पहचान हो सकेगी। हर एक मकान की डिटेल मिल सकेगी। ड्रोन के जरिए ग्लोबल पोजशनिंग सिस्टम से इसे जोड़ा जाएगा।

इस डिजिटल मैप को हर एक विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा। कोई भी योजना तैयार करने के लिए इसे मुख्य आधार बनाया जाएगा। सीवरेज की लाइन डालने, बिजली की लाइन लगाने, सडक बनाने के अलावा शहर के लिए की जाने वाली अन्य प्लानिंग में यह मैप काम आएगा। इस मैप से अधिकारियों को उनके कंप्यूटर पर ही संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

हरियाणा में पहला ड्रोन हरसैक खरीदेगा

हरियाणा में फिलहाल किसी विभाग के पास ड्रोन नहीं है। हरसैक की ओर से पहला ड्रोन खरीदा जाएगा। जो 150 से 250 मीटर की ऊंचाई तक उड कर तस्वीर ले सकेगा। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये होगी।  इस ड्रोन को संचालित करने के लिए डीजीसीए से अनुमति लेनी होगी। शादी समारोह व अन्य छोटे स्तर पर उपयोग किए जाने वाले ड्रोन से यह ड्रोन 100 गुना बेहतर फोटो ले सकेगा।

प्रस्तुति- अक्षय कुमार

LIVE TV