हरियाणा राज्यसभा चुनाव में धांधली की सीबीआई जांच हो : कांग्रेस

हरियाणानई दिल्ली| कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को हरियाणा में राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों में कथित हेराफेरी का मुद्दा उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की। हरियाणा से कांग्रेस के सांसद शादी लाल बत्रा ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया।

बत्रा ने भाजपा पर सााजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा, “मैं राज्यसभा चुनावों में हेराफेरी का मुद्दा उठाता हूं। निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराया गया पेन बदल दिया गया और पेन की स्याही में बदलाव के आधार पर वोट रद्द कर दिया गया।”

इसके जवाब में संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “निर्वाचन आयोग इस मामले की जांच कर रहा है और मुझे नहीं लगता कि इस तरह के आरोप सही हैं।” बत्रा ने भी सीबीआई जांच की मांग की।

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 14 विधायकों के वोटों को अवैध घोषित कर दिया गया था, जिस वजह से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार आर.के. आनंद की हार हुई थी।

LIVE TV