हरियाणा में जोरदार धमाके के बाद मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरकर नदी में गिरे

मालगाड़ी के डिब्बे चंडीगढ़।  हरियाणा के अंबाला जिले के पास गुरुवार को एक मालगाड़ी के कोयले से लदे 15 डिब्बे पटरी से उतर गए और मारकंडा नदी में गिर गए। बताया जा रहा है कि रेलगाड़ी का चालक और गार्ड सुरक्षित हैं। रेलवे अधिकारी व रेस्‍क्‍यू टीम मौके पर रवाना कर दी गई है।

घटना के बाद अंबाला-सहारनपुर खंड पर रेल यातायात बाधित हो गया। इस ट्रैक पर यातायात बहाल करने के लिए रेलवे की क्रेन व अन्‍य साजों सामान को अंबाला से मौके पर भेजा जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का प्रयास किया जा रहा है।

दुर्घटना उस समय हुई जब रेलगाड़ी पुल पर से गुजर रही थी। दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है। मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

LIVE TV