42 करोड़ पहुंचा हरियाणा का सूचना-प्रौद्योगिकी निर्यात

हरियाणा का सूचनाचंडीगढ़| हरियाणा का सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) निर्यात वर्ष 2015-16 में 42,160 करोड़ रुपये पहुंच गया। राज्य में गुड़गांव इस क्षेत्र में सबसे आगे है।

हरियाणा का सूचना प्रौद्योगिकी

सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, हरियाणा से आईटी निर्यात वर्ष 2015-16 में 42,160 करोड़ रुपये पहुंच गया है और इसमें प्रमुख योगदान गुरुग्राम (गुड़गांव) का है। वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद ये निर्यात उसके पिछले वर्ष की 6 प्रतिशत के मुकाबले 6.5 प्रतिशत का इजाफा दर्शाता है।

यह आकलन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी और एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल द्वारा एकत्र आंकड़े के आधार पर किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा, वर्तमान में गुड़गांव में अभी 500 से अधिक आईटी और आईटी से जुड़ी सेवा क्षेत्र की कंपनियां काम कर रही हैं। पिछले दो वर्षो के दौरान करीब 50 नई छोटी-बड़ी कंपनियों राज्य में आई हैं। ई-कॉमर्स के क्षेत्र में स्नपडील ने गुड़गांव में अपना दफ्तर खोला है जिससे छह हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष तौर नौकरी मिली है और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों अन्य लाभान्वित हुए हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि आईटी और इससे जुड़े क्षेत्रों में निवेश हरियाणा सरकार की नई निवेश नीति की वजह से बढ़ी है।

गुड़गांव में जो प्रसिद्ध आईटी कंपनियां हैं उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल, जी-कैपिटल, सिलिकॉन ग्राफिक्स, हग्स सॉफ्टवेयर, अल्काटेल, अमेरिकन एक्सप्रेस, कंवर्गीज, मोटोरोला, इरिक्शन ,पोलारिस, डेल, सैमसंग, एरिसेंट, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, सीमेंस, फिडेलिटी, जेनपैक्ट, ऑरेकल, डब्ल्यूएनएस और गूगल।

LIVE TV