इस जगह मां की महिमा ही नहीं बरसता है श्री कृष्ण का प्यार

हरियाणा का कुरुक्षेत्रऐतिहासिक और धार्मिक नजरिए से हमारा देश बहुत ही महत्वपूर्ण है. यहां हर शहर किसी न किसी मंदिर और धर्म की वजह से मशहूर है. ऐसी ही एक जगह हरियाणा का कुरुक्षेत्र है. इस जगह पर ही एकमात्र शक्तिपीठ देवीकूप भद्रकाली शक्तिपीठ स्थापित है. इस जगह का संबंध भगवान श्रीकृष्ण और महाभारत के युद्ध से भी है. धर्म के साथ ही यह पर्यटन के लिए भी बहुत मशहूर है.

देवी सती का दायां पैर

जब भगवान शिव देवी सती का देह लेकर ब्रह्मांड में घूम रहे थे तो भगवान विष्णु ने देवी सती के प्रति भगवान शिव का मोह तोड़ने के लिए अपने सुदर्शन चक्र से सती के शरीर को 52 हिस्सों में बांट दिया था. यहां पर देवी सती का दायां पैर (घुटने के नीचे का भाग) गिरा था.

श्रीकृष्ण का मुंडन

मान्यताओं के अनुसार, इसी जगह पर भगवान श्रीकृष्ण का मुंडन किया गया था, जिसके कारण इस जगह का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.

अर्जुन ने की मां भद्रकाली से प्रार्थना

महाभारत के युद्ध से पहले भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को यहीं पर मां भद्रकाली की पूजा करने को कहा था. श्रीकृष्ण के कहने पर अर्जुन ने देवी की पूजा-अर्चना की थी और युद्ध में जीतने के बाद घोड़ा चढ़ाने का प्रण लिया था.

LIVE TV