हरियाणा और महाराष्ट्र उपचुनाव के लिए बीजेपी आज से शुरू करेगी प्रचार अभियान

हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अब उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के प्रचार में जुटने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज से प्रचार शुरु करेंगे. सीएम योगी राजधानी लखनऊ से सुबह 10:50 बजे प्रतापगढ़ के लिए रवाना होंगे.

प्रतापगढ़ में वह अपना दल प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. उसके बाद प्रतापगढ़ से 1:05 बजे चित्रकूट के लिए रवाना होंगे. मानिकपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के पक्ष में उद्बोधन करेंगे. चित्रकूट से सीएम योगी 2:45 बजे कानपुर के लिए रवाना होंगे. कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा सीट में वह बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में उद्बोधन करेंगे.

दर्दनाक हादसा! गहरी खाई में गिरा वाहन , हादसे में 5 लोग घायल 1 लापता…

यहां से वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. लखनऊ में लखनऊ कैंट से प्रत्याशी के पक्ष में सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से वह अपने आवास के लिए रवाना हो जाएंगे. 15, 16 और 18 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनाव वाले सभी क्षेत्रों में सीएम योगी जन सभाएं करेंगे.

हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव पर असर न पड़े इसके लिए यह योजना बनाई गई है. क्योंकि हरियाणा और महाराष्ट्र में सीएम योगी की जनसभाओं की काफी मांग है. इस लिए उन्हें अधिक समय इन राज्यों में देना होगा. लेकिन सीएम होने के नाते प्रदेश की 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है. इस वजह से वह 3 दिनों में ही सभी क्षेत्रों को कवर करेंगे.

LIVE TV