हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए पुलिस ने किए चाक चौबंद

हरिद्वार में 17 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ मेले में 10 हजार से करीब पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। पहली बार केंद्र से पैरामिलिट्री की नौ कंपनी मांगी गईं हैं। इस बार तीन करोड़ के करीब कांवडियों के आने का अनुमान लगाया गया है।
हरिद्वार

हरिद्वार का कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होता है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कांवड मेला तैयारियों को लेकर अफसरों की बैठक ली। उन्होंने यात्रा शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि सफल कांवड़ मेला संपन्न कराने के लिए पड़ोसी राज्यों के अफसरों से भी निरंतर समन्वय बनाए रखें। कांवड़ के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए सुनियोजित प्लानिंग की जाए। सीएम ने कांवड के दौरान तीन करोड़ कांवडियों के आने की संभावना जताई है। वही दस दिन से पुलिस मुख्यालय ने कांवड़ मेले की तैयारियों में जुटा है। तीन दिन पहले डीजीपी की अध्यक्षता में कई राज्यों के अधिकारियों की बैठक में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर मंत्रणा की। इस साल पिछले साल के मुकाबले शिवभक्तों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। इस लिहाज से केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री का रूट बदला गया है।

पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी के मुताबिक कांवड़ मेले में इस बार सुरक्षा प्रबंधों को और कड़ा किया जा रहा है। इसमें करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इनमें छह हजार सिविल पुलिस के जवान के अलावा पीएसी की 22 कंपनियां तैनात रहेंगी।

होमगार्ड और पीआरडी के जवानों की संख्या पिछले साल के मुकाबले दोगुनी करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा शासन के माध्यम से केंद्र सरकार से पैरामिलिट्री की नौ कंपनियां मांगी गईं हैं।

LIVE TV