रूडकी : राजस्व विभाग के कई अधिकारी विजिलेंस रडार पर

हरिद्वाररूडकी । भ्रष्टाचार के मामलों में राजस्व विभाग के कई अधिकारी विजिलेंस की रडार पर हैं। संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न स्तरों से आई शिकायतों की छानबीन चल रही है। जल्द ही ऐसे अधिकारियों की घेराबंदी हो सकती है।

रूडकी का मामला

दरअसल रूडकी, भगवानपुर, हरिद्वार लक्सर की तहसीलों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत है। इसमें दाखिल खारिज के अलावा अन्य कई मामलों में अधिकारी किसानों को परेशान किए हुए हैं। बैनामा दाखिल खारिज के एवज में मोटी रकम मांगी जा रही है। पेशकार मुकदमे तय कराने के लिए खुलेआम पैसे मांग रहे हैं।

चकबंदी विभाग में भी इस तरह की शिकायतें चरम पर हैं। विशेषकर चकबंदी प्रक्रिया के दौरान जमीन की कीमत लगाई जाने, चक आवंटन, भूमि पैमाइश के मामले को लेकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। यह सब शिकायतें विजिलेंस के उच्च अधिकारियों तक पहुंची हैं। इस कारण संबंधित अधिकारी विजिलेंस के राड़ार पर आ गए हैं। जिस तेजी से छानबीन चल रही है उसमें जल्द ही कई अधिकारियों पर शिकंजा कसे जाने के आसार हैं।

माना जा रहा है कि चकबंदी अधिकारी प्रदीप गर्ग के मामले में भी जल्द ही कुछ और लोगों की धरपकड़ होगी, क्योंकि उनके घर पर छापामार कार्यवाही जारी है। संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। लेकिन वह विजिलेंस स्तर पर चल रही जहां से बच कर भाग रहे हैं।

LIVE TV