हरिद्वार को रेलवे की सौगात, मनोज सिन्हा ने किया लोकार्पण

रिपोर्ट- पुलकित शुक्ला

हरिद्वार। गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 2 करोड़ की लागत से बने दो वेटिंग रूम समेत कई योजनाओं का लोकार्पण किया। हरिद्वार पहुंचे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इस दौरान हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय मौजूद रहे। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि भारतीय रेल बड़ी तेजी से देश के चहुँमुखी विकास में भागीदार बन रही है और आने वाले समय में भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया के बेहतरीन रेलवे नेटवर्क में शामिल होगा।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरिद्वार-ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है और 17000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है। इस दौरान रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का घेराव करने की भी एनआरएमयू और ऑटो रिक्शा स्टैंड समिति ने कोशिश की।

2021 में भारत की पूरी दुनिया में होगी जय-जयकार, जानें कैसे

हालांकि पहले से मौजूद पुलिस बल के चलते सभी को रोक दिया गया। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि आला अधिकारियों और कई माफियाओं के गठजोड़ के चलते हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी स्टैंड आज तक नहीं बन सका है। यही नहीं रेलवे की तमाम योजनाएं यहां धरातल पर नहीं उतर रही हैं।

LIVE TV