हरदोई में पुलिसकर्मियों ने बचाई नहर में डूबते चार युवकों की जान, कप्तान ने चारों PRB जवानों को किया सम्मानित

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi   

हरदोई में मित्र पुलिस का एक बार फिर चेहरा सामने आया है. यहां नहर में डूब रहे चार युवकों की जान पीआरवी के 4 जवानों ने अपनी जान पर खेलकर बचाई है. बताते चलें कि डायल हंड्रेड  को सूचना मिली थी की नहर में चार युवक डूब रहे हैं.

जिस पर मौके पर पहुंचकर इन चारों जवानों ने नहर में कूदकर नहर में डूबे चारों युवकों की जान बचाई है जिस पर इन चारों जवानों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित भी किया है।

PRV जवानों की बहादुरी

तस्वीरों में  थाना सुरसा क्षेत्र के अंतर्गत पीआरबी ड्यूटी पर तैनात 4 जवानों ने नहर में डूबे चार युवकों की जान बचाई है और उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है.

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक यह थाना सुरसा के तहत एक नहर है वहां पर कुछ बच्चे नहा रहे थे हमारी पीआरबी  2722 चेकिंग प्वाइंट पर खड़ी थी तभी किसी ने उन्हें सूचना दी कि नहर में बच्चे डूब रहे हैं.

हरदोई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पूरे देश में नंबर 1

इस सूचना पर पीआरवी 2722 ने तत्काल मौके पर पहुंचकर के उन बच्चों को बचाया जिसमें अस्पताल ले जाते समय उनमें से एक बच्चे की मृत्यु हो गई.

बाकी तीन बच्चों को सकुशल पीआरबी ने बचा लिया है और उनके परिवार वालों को सूचना देकर उन्हें हैंड ओवर कर दिया है इस काम के लिए उन्हें हमारे द्वारा पुरस्कृत किया गया है और उनकी पीठ थपथपाई गई है.

इनके कर्तव्य से डायल हंड्रेड और यूपी पुलिस की छवि पर सकारात्मक असर पड़ा है।

LIVE TV