हरदोई के देवेंद्र ने बनाया अनोखा गोबर केक, अब धुएं से मिलेगी निजात

REPORT-अरविंद तिवारी/हरदोई

हरदोई में सर्दी से बचाने के लिए एक अनोखी खोज की गई है यह एनर्जी के करीब 3 घंटे तक लोगों को गर्मी प्रदान करता है. सबसे बड़ी बात यह है कि गाय के गोबर से बनाया केक धुआं रहित है. इसे एनर्जी केक का नाम दिया गया है।

गोबर केक

सर्दियों में गाय के गोबर से बना केक 3 घंटे तक देता है गर्मी, देवेंद्र की खोज प्रकृति को प्रदूषण फ्री रखने में है सहायक। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी मैदानी इलाकों में ठंड के कहर के रूप में दिखाई दे रही है.

धुएं से मिलेगी आजादी-

ऐसे में देवेंद्र की खोज लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है बताते चलें कि देवेंद्र ने गाय के गोबर से एक ऐसा एनर्जी केक बनाया है जिसे अंगीठी में रखकर करीब 3 घंटे तक बिना बुझे आग उत्पन्न की जा सकती है.

कासगंज में चरम पर बदमाशों के हौसले, पुलिस से सामने कर दी पीड़िता की पिटाई

जिसमें भोजन भी बनाया जा सकता है और कमरे में चला कर पॉल्यूशन फ्री गर्मी भी प्राप्त की जा सकती है.

देवेंद्र का कहना है कि वह लगातार प्रकृति को प्रदूषण फ्री रखने के लिए काम कर रहे हैं और यह उनकी खोज इसी को लेकर एक कदम है. इसमें धुआ नहीं निकलता है और आच अच्छी होती है इस एक केक की कीमत 25  मात्र है।

LIVE TV