हमेशा हंसता रहता था ये शख्स, इसकी कहानी थी इतनी दुखद कि आंखें हो जाएगी नम

नई दिल्ली : श्लिट्ज़ी नाम के इस शख्स का नाम जितना बोलने में कठिन  हैं जहां उससे भी ज्यादा कठिन इस इंसान की ज़िंदगी थी। वहीं श्लिट्ज़ी को एक ऐसी बीमारी थी जिसमें वह अपनी जवानी के उम्र में भी एक 3 साल के बच्चे की तरह ही सोच पाता था। वह केवल छोटे-छोटे वाक्यांशों में बात किया करता था। एक लड़की की पोशाक पहन वह पूरी ज़िंदगी लोगों के मनोरंजन के लिए नाटक करता रहा। श्लिट्ज़ी  नाम की एक बीमारी से ग्रसित था। इस बीमारी में मष्तिक और शरीर के अंग आड़े-टेढ़े हो जाते हैं।

मुश्काराना

 

बता दें की इस बीमारी में इंसान की सीखने की क्षमता, सुनने और बोलने की क्षमता नाम मात्र की हो जाती हैं। जहां कुछ जानकारों का कहना है कि श्लिट्ज़ी का जन्म 1901 में हुआ था। श्लिट्ज़ी की इस हालत की वजह से उसे कोई पालना नहीं चाहता था।

ये राज्य अव्वल हैं सोना और नकदी की जब्ती में, ड्रग्स में गुजरात आगे

फिर एक सर्कस में उसे “द मंकी गर्ल” का किरदार निभाने का काम मिला। लोगों को उसके शोज तो पसंद आते थे, लेकिन कभी उसे किसी ने अपनाया नहीं। सर्कस के इस शो की सफलता के बाद उसे एक फिल्म में काम करने को भी मिला। श्लिट्ज़ी की इस फिल्म के बाद उसे बंदरों के एक ट्रेनर ने गोद ले लिया। सुरतीस नाम के इस ट्रेनर ने श्लिट्ज़ी को बहुत प्यार दिया, लेकिन एक दिन सुरतीस की मौत हो गई। सुरतीस की बेटी ने उसकी मौत के बाद श्लिट्ज़ी को एक मेंटल हॉस्पिटल भेज दिया।

 

दरअसल श्लिट्ज़ी वहां 3 साल रहा और धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी। श्लिट्ज़ी सर्कस की ज़िंदगी को याद कर उदास रहने लगा। उसकी बिगड़ती हालत को देख हॉस्पिटल ने उसे फिर से शोज करने की इजाज़त दे दी। कुछ दिनों सर्कस में काम करने के बाद श्लिट्ज़ी रिटायर हो गया, लेकिन वह हमेशा की अपनी ज़िंदगी में दुखी ही रहा। लोगों को हंसाने वाला श्लिट्ज़ी अब हताश हो चुका था। 70 की आयु में आखिरकार श्लिट्ज़ी इस दुनिया को अलविदा कह गया। जब उसे दफनाया गया तो उसकी कब्र पर उसका नाम तक नहीं लिखा गया था। 2007 में श्लिट्ज़ी के एक प्रसंशक ने उसकी कब्र पर उसका नाम लिखवाया जिसके बाद वह फिर से खबरों में आ गया।

 

LIVE TV