हमीरपुर के बसपा प्रत्याशी पर आचार सहिंता के उल्लंघन का मुक़दमा हुआ दर्ज

रिपोर्ट – विनीत तिवारी

हमीरपुर: चुनाव का माहौल गर्म बना हुआ है इसी बीच हमीरपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है| यहां गठबंधन से बसपा प्रत्याशी के दबंग दिलीप सिंह पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है|

दबंग बसपा प्रत्याशी अपनी दबंगई के चलते अपनी आलीशान कार में सवार होकर नामांकन दाखिल करने आरओ रूम तक पहुंच गये, गाड़ियों को अंदर जाने से रोकने के लिए 3 बैरियर बनाये गए है जिसमे भारी मात्रा में पुलिस के जवान तैनात थे लेकिन वो सारे नियम-कायदों को ताक पर रखकर अंदर पहुंच गये|

फिलहाल जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच करते हुए बसपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है|

हमीरपुर जिला मुख्यालय के जिला कलेक्ट्रेट प्रांगण में चौथे चरण के लिए नामांकन प्रकिया चालू है| इस दौरान नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे गठबंधन के बसप प्रत्याशी दिलीप सिंह अपनी लग्जरी कार में सवार होकर जिलाधिकारी कार्यालय में स्थित आरओ रूम में जा पहुंचे|

भाजपा के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, कहा- बलिया जिलाधिकारी के मानसिक संतुलन की हो जांच

जब की भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुसार किसी भी प्रत्याशी को पैदल ही अपने तीन समर्थको के साथ आरओ रूम में जाने की परमिशन है| इसी के चलते आज निर्वाचन आयोग हमीरपुर ने प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करवाया है|

साथ ही साथ तीन बैरियरों में तैनात सुरक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी है|

LIVE TV