हमीरपुर : कर्ज में डूबे किसान को आया हार्ट अटैक, मौत

हमीरपुरहमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम पचखुरा महान में कर्ज से डूबे किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस घटना सें नेत्रहीन बेटी तथा विधवा बहू पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। मृत किसान के ऊपर रिश्तेदारों का एक लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज था, जिसे चुकता करने के लिए किसान फिक्रमंद था।

हमीरपुर में किसान की मौत

सुमेरपुर संवाददाता के मुताबिक, पचखुरा महान निवासी बीरबल (58) को सोमवार तड़के 4 बजे दिल का दौरा पड़ा। परिजन उसे कस्बे के एक निजी नर्सिग होम में ले गए। यहां डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पत्नी पच्ची सोनकर ने बताया कि चार बीघा पुश्तैनी जमीन के साथ चार बीघे जमीन बलकट पर ले रखी थी, लेकिन सूखे के कारण जमीन परती पड़ गई और लागत भी नहीं निकल सकी।

पच्ची के मुताबिक, बीरबल ने रिश्तेदारों से करीब एक लाख रुपये का कर्ज ले रखा था, जिसको चुकता करने की चिंता रात-दिन सताती रहती थी। रविवार रात उन्होंने खाना भी नहीं खाया था और कर्ज चुकाने की चर्चा करते रहे। सुबह चार बजे अटैक पड़ने से वह चारपाई से गिर गए और बेहोश हो गए। बीरबल की पत्नी ने कहा, “उनके ऊपर मेरे अलावा नेत्रहीन बेटी और विधवा बहू के साथ तीन छोटे-छोटे पोतों के भरण पोषण का जिम्मा था। उनकी मौत के बाद हम सब बेसहारा हो गए हैं।”

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनारायण उर्फ छोटा सोनकर ने बताया कि मृतक लघु सीमांत कृषक था। उसके हिस्से में चार बीघा जमीन थी। बटाई एवं बलकट लेकर खेती किसानी से ही गुजर बसर करता था। इस वर्ष सूखे के कारण ज्यादातर जमीन परती पड़ गई थी। बोने के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा है।

LIVE TV