हमले की आशंका! भारतीय नौसेना ने 6 दिनों में सोमालिया तट के पास से दूसरी बार पकड़े हथियार

मुंबई। अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती-रोधी अभियान के लिए तैनात भारतीय नौसेना के एक जहाज ने सोमालिया के तट पर छह दिनों के भीतर एक मछली पकड़ने वाले जहाज से दूसरी बार हथियार जब्त किए हैं। एक रक्षा अधिकारी ने यहां इस बात की जानकारी दी। गुरुवार को समुद्री गश्ती जहाज आईएनएस सुनयना ने सोमालिया के तट से करीब 20 समुद्री मील दूर एक संदिग्ध मछली पकड़ने वाले जहाज को देखा।

भारतीय नौसेना के जवानों ने जहाज पर धावा बोला और एक एके-47 और 471 राउंड गोलियों सहित पांच राइफल जब्त कर ली।

ब्राजील के प्रमुख क्लब सांतोस के नए कोच होंगे साम्पोली

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी. के. शर्मा ने कहा कि समुद्री चालक दल से डकैती से संबंधित गतिविधियों के लिए पूछताछ करने के बाद मछली पकड़ने वाले जहाज को छोड़ दिया गया।

इलीट मुक्केबाजी पुरुष कैम्प के लिए बुलाए गए 50 खिलाड़ी

बीते शनिवार को आईएनएस सुनयना ने सोकोटरा द्वीप के समीप सोमालिया के तट से करीब 25 किलोमीटर दूर एक संदिग्ध मछली पकड़ने वाले जहाज से इसी तरह की जांच की थी और चार हाई कैलिबर एके-47, एक हल्की मशीन गन और इन हथियारों की गोलियां जब्त की थीं।

LIVE TV