हथेली के साथ-साथ तलवे भी बताते हैं आपका भाग्य और देते हैं जीवन को दिशा

हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र में जितना महत्व हाथ की हथेलियों पर बनी रेखाओं और निशानों का होता है उतना ही महत्व पैरों की बनावट और उस पर बने आकृतियों का भी होता है। सामुद्रिक शास्त्र में तलवे की बनावट और रेखाओं के अध्ययन से यह जाना जा सकता है कि व्यक्ति कितना भाग्यशाली और धनवान होगा।

हथेली

अगर किसी व्यक्ति के दोनो पैरों के तलवों को मिलाने पर उनके बीच में गोल आकृति बने तो ऐसे व्यक्ति धनवान होते हैं।

जिन व्यक्तियों के पैर के अंगूठे के बीच में स्वास्तिक का निशान पाया जाता है ऐसे व्यक्ति समाज में बहुत ऊंचा पद प्राप्त करते हैं इनका मान सम्मान हमेशा बना रहता है।

अगर तलवे में एड़ी से निकलकर कोई सीधी रेखा अंगूठे तक पहुंच रही है तो यह धन के मामले में बड़ा ही शुभ है।

भारतीय जनता पार्टी सरकारी तंत्र का कर रही दुरुपयोग: मायावती

अगर किसी का तलवा सपाट है तो वह खुले विचारों वाला और महत्वाकांक्षी व्यक्ति होता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे पैरों को भाग्यशाली माना जाता है।

जिस किसी का तलवा गोल, गुलाबी और चिकना होता है वह व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है। ऐसे व्यक्ति जीवन में सम्मानित होते हैं।

LIVE TV