हथियार बंद बदमाशों ने दवा कारोबारी से लूटे पन्द्रह लाख रुपये, तलाश में जुटी पुलिस

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश सरकार भले ही कानून-व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा करती हो लेकिन पश्चिमी यूपी में बदमाशों के हौसलें बुलन्द है. ताजा मामला मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित खुशहालपुर मौहल्लें का है.

जहां हथियार बंद बदमाशों ने एक दवा कारोबारी से पन्द्रह लाख रुपये लूट लिए, दवा व्यापारी द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर व्यापारी को घायल कर दिया,लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

व्यापारी से लूट

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में दवा व्यापारी से 15 लाख की लूट का मामला सामने आया है। 15 लाख की लूट की सूचना पाकर पुलिस के भी होश उड़ गए। आनन फानन में  पुलिस  अधिकारी मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँचे। फोरेंसिक टीम को कॉल किया गया,टीम ने घटना स्थल के सेम्पल लेकर जांच शुरू कर दी।पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ इस कदर तेजी से बढ़ रहा है कि हर दिन एक नई वारदात सामने आ रही है। इसी तरह से मुरादाबाद जनपद में भी दवा व्यापारी से 15 लाख की लूट की वारदात सामने आई है।

विश्वविद्यालय के सामने विस्फोटक से भरी कार को लेकर हमलावर ने खुद को उड़ाया, 9 की मौत कई घायल

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।मामला थाना मझोला क्षेत्र के खुशहालपुर चौराहे के है जहां पर ट्रू कोस फर्म है। सुबह करीब 4 बजे फर्म स्वामी अमित कुमार को दिल्ली में दवा व्यापारियों से मिलने के लिए मुरादाबाद से निकलना था।

घर से सुबह जैसे ही आफिस पहुँचे तो पीछे से दो बदमाशों ने अमित को पकड़ लिया और ऑफिस में रखे 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इस दौरान अमित के हाथ मे चाकू से वार किया गया।पुलिस घटना को स्क्रिप्ट मानकर जांच कर रही है क्योंकि जो सबूत पुलिस के हाथ लगे है उनसे पुलिस को व्यापारी पर ही शक हो रहा है लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LIVE TV