हज कमेटी ने ऑनलाइन आवेदन फार्म की तिथि छह फरवरी तक बढ़ाई

हज कमेटीलखनऊ। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म की तिथि बढ़ा दी है। हज के लिए आवेदन फार्म अब 6 फरवरी तक जमा किए जा सकेंगे। पहले मंगलवार तक ही आवेदन फार्म जमा किए जाने थे। इस बार हज के आवेदन कम आने के कारण फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ाई गई है।

हज 2017 के लिए प्रदेश भर से 33500 आवेदन फार्म जमा किए जा चुके हैं। इसमें अभी कुछ फार्म डाक के जरिए आना बाकी है। पिछली बार हज पर जाने के लिए 48600 आवेदन आए थे। इसमें लाटरी के जरिए 22400 हज यात्रियों का चयन किया गया था। जानकारों के अनुसार नोटबंदी की वजह से हज आवेदन फार्मों में गिरावट आई है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार 8 हजार के करीब कम आवेदन फार्म आ सकते हैं।

हज प्रशिक्षण देने वाली संस्था तंजीमे हैदरी के वजीर हसन बताते हैं कि हज के लिए करीब दो लाख रुपये खर्च होते हैं। नोटबंदी के बाद इतनी रकम जुटना एक आम आदमी के लिए मुश्किल है। इसलिए हज के आवेदनों में कमी आई है। पिछले चार साल के आंकड़ों में अभी तक सबसे कम आवेदन फार्म हज के लिए आए हैं।

LIVE TV