हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला जुलूस, दिया से संदेश

REPORT- RITIK DWIVEDI

पीलीभीत- उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर में ईद मिलादुन्नबी बडे ही हर्षउल्लाश के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगो ने नबी के जन्म दिन के अवसर पर नगर में भव्य सजावट की और नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया।

जिसे देखकर लोगो में काफी उत्साह रहा। वही मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा आज सुबह मुफ़्ती मंजूर आलम मदरसा दारुल उलूम गौसिया की अगुवाई में हजारो की संख्या में इकट्ठा होकर पूरे नगर में जुलूस निकाला गया व पैगम्बर मोहम्मद साहब के आदर्शो के बारे में बताया गया और उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए लोगो से अपील करने के साथ ही हिन्दुतान में अमन चैन की दुआ की गई।

जुलूस का समापन वापस मदरसा दारूल उलूम गौसिया में किया गया। शान्ति ब्यवस्था के लिए पुलिस प्रसाशन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।

सास और अपने होने वाले पति के साथ डिनर पर पहुंची आलिया भट्ट , फोटो तेजी से वायरल…

मुफ़्ती मंजूर आलम ने बताया कि हमारे नवी जनाबे मोहम्मदुर्र रसूलुल्लाह सारे जहां के लिए रहमत बनकर आये जो अपनो व गैरो के लिए रहमत है। आपकी जात से किसी को कोई नुकसान नही हुआ। आज उनका जन्मदिन है हम लोग हर वर्ष उनके जन्म दिन को बडे ही हर्षोउल्लाश के साथ मनाते है।

LIVE TV