बिजनौर की सड़कों पर नजर आए पीएम मोदी, हाथ मिलाने के लिए लगा लोगों का तांता

सड़कों पर पीएम मोदीबिजनौर। यूपी में चुनाव के दूसरे चरण के लिए जहां सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जोरों से लगी हुई हैं, वहीं पीएम मोदी और अमित शाह भी भाजपा के प्रचार के लिए सड़कों पर उतर आए। इतना ही नहीं दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन उन्होंने रोड शो भी किया। इस दौरान बिजनौर की सड़कों पर पीएम मोदी को देख सभी बहुत उत्साहित दिखे।

सड़कों पर पीएम मोदी

दरअसल आम जनता हमेशा से चाहती है कि उनका चहेता राष्ट्रीय स्तर के नेता उनके बीच जाकर उनसे मिले। अपने उमीदवारों को इस समस्या का तोड़ बीजेपी ने अनोखे अंदाज में निकाला है।

बता दें रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट कर रहे थे। मोदी के डुप्लीकेट का असली नाम रणवीर दहिया है तो अमित शाह के डुप्लीकेट का नाम राजेंद्र बोहरा।

शहर में जहां-जहां से रोड शो निकला, खुली जीप पर सवार ‘मोदी’ और ‘शाह’ को देखकर पहले तो लोग चौंक गए। लेकिन फिर उन्हें जल्दी ही हकीकत समझ आ गई।

रणवीर दहिया और राजेंद्र बोहरा ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के प्रशंसक हैं और जहां भी चुनाव होता है वो अपने खर्च से जाकर बीजेपी का प्रचार करते हैं।

रणवीर दहिया ने बताया कि इससे पहले वो पंजाब में अमृतसर, लुधियाना, जालंधर और मेरठ में चुनाव प्रचार करके आए हैं।

रणवीर दहिया के मुताबिक 2014 लोकसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार प्रचार किया था। दहिया ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनकी शक्ल प्रधानमंत्री मोदी से मिलती है या नहीं। लेकिन वो गुजरात गए थे तो वहां जो भी मिलता था वो मोदी से शक्ल मिलने की बात कहता था।

2014 लोकसभा चुनाव के दौरान ही उन्होंने मोदी जैसे कपड़े पहनकर प्रचार में हिस्सा लिया था। दहिया ने बताया कि उनके पास चश्मा नहीं था तो किसी ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलता-जुलता चश्मा भी ला दिया।

अमित शाह के डुप्लीकेट राजेंद्र बोहरा ने विश्वास जताया कि बिजनौर क्षेत्र की आठों विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में आएंगी।

LIVE TV