स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह से ही आसमान में धूप-छांव का खेल जारी

 स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को सुबह से ही आसमान में धूप-छांव का खेल जारी है। गुरुवार को भारी बरसात के बाद शुक्रवार को बादलों की मौजदूगी के बीच रह-रह कर निकल रही चमकीली धूप ने वाराणसी सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादादातर क्षेत्रों में उसम भरी गर्मी बढ़ा दी है। इसके चलते तापमान में हो रही बढ़ोतरी ने लोगों को बेचैन कर दिया है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार बारिश की वायुमंडलीय परिस्थितियां बनी हुई हैं। ऐसे में वह गर्मी से राहत के लिए बारिश की उम्मीद का पूर्वानुमान जता रहे हैं। वाराणसी शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्‍यून तापमान 25 डिग्री के आसपास रहा है। शनिवार सुबह से करीब 30 डिग्री के आसपास तापमान है।

पुरवा हवाएं बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी लेकर आ रही

सावन में मेघ चकमा देते रहे लेकिन भादो में मानसून मेहरबान हैं। इस बार भादो में अच्‍छी बारिश हो रही है। हालांकि सावन के महीने में उतनी वर्षा नहीं हुई। यह बारिश किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। अभी बारिश यह सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर दक्षिणी-पूर्व उत्तर प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक हवा के कम दबाव की पट्टी बनी हुई है। इसके अलावा उत्तर बिहार से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक निम्न वायुदाब क्षेत्र बना हुआ है। उड़ीसा के तटीय क्षेत्र के ऊपरी हवाओं में एक चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र भी बन गया है। ऐसे में शुक्रवार से लेकर शनिवार तक वाराणसी परिक्षेत्र के 80 फीसद क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विशेषज्ञ ने गर्मी बढ़ने की वजह हीट इंडेक्स का बढ़ना बताया। उन्होंने बताया कि पुरवा हवाएं बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी लेकर आ रही हैं। ऐसे में रह-रह कर निकल रही धूप को नमी का साथ मिलने से हीड इंडेक्स बढ़ जा रहा है।

LIVE TV