‘स्‍कैम’ पर छिड़ी जंग, बातों के चले जूते, देखिए मोदी, राहुल और अखिलेश में कौन जीता  

स्‍कैमनई दिल्‍ली। शनिवार से स्‍कैम शब्द खूब चर्चा में है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मेरठ की जनसभा में की। मोदी ने अपने राजनीतिक विरोधियों को स्कैम जोड़ते हुए उनका चेहरा दिखाना चाहा। इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनको उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दिया।

मोदी ने मेरठ की रैली में उत्तर प्रदेश को स्कैम से बचने की सलाह देते हुए कहा कि स्कैम के एस का मतलब समाजवादी पार्टी, सी का मतलब कांग्रेस, ए का मतलब अखिलेश और एम का मतलब मायावती है।

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने स्कैम को एक नया मतलब देते हुए कहा है कि उनके लिए स्कैम का मतलब है एस से सर्विस (सेवा), सी से करेज (साहस), ए से एबिलीटी (योग्यता) और एम से मोडेस्टी (विनम्रता)।

अखिलेश ने तुरंत पलटवार करते हुए स्कैम पर तंज कस दिया। एस से सेव, सी से कंट्री, ए से अमित शाह और एम से मोदी। यानी सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी।

मोदी और अखिलेश के बीच इस ज़ुबानी जंग के बाद सोशल मीडिया पर स्कैम शब्द को लेकर ज़बर्दस्त चर्चा रही। एक जानकार के मुताबिक़ जब अखिलेश को प्रधानमंत्री के इस तंज की जानकारी मिली तो वे एक जनसभा से दूसरी जनसभा तक जाने के लिए हेलिकॉप्टर की तरफ बढ़ रहे थे।

उसी दौरान उन्होंने ये जवाब तैयार किया। जब उन्होंने अपने अगले चुनावी संबोधन में कहा कि देश को ऐसे नेताओं से बचाने की ज़रूरत है जिनका नाम ए और एम से शुरू होता है तो समर्थकों ने जम कर ताली बजाई।

LIVE TV