लखनऊ : स्कूल पर आतंकी हमले के अलर्ट के बाद बढ़ी सुरक्षा

स्‍कूल पर आतंकी हमले

लखनऊ। लखनऊ के‍ सिटी मांटेसरी स्‍कूल पर आतंकी हमले के अलर्ट के बाद आज सुबह डीएम राजशेखर और एसएसपी मंजिल सैनी ने स्कूल का जायजा लिया। डीएम ने स्कूल की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। सोमवार रात लखनऊ में पेशावर में हुए स्‍कूल पर आतंकी हमले जैसी वारदात को अंजाम देने पर अलर्ट जारी किया गया था। यद्यपि, स्कूल के प्रमुख जगदीश गाँधी ने सोमवार देर रात टेलीफोन पर बातचीत में लाइव टुडे को बताया कि ऐसी कोई जानकारी उनके पास नहीं है। उन्हें भी समाचार चैनलों से पता चला है। वे इस मामले पर सुबह अधिकारियों से बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें : एसी कोच में पी शराब, और वहीं कर दी पेशाब

स्‍कूल पर आतंकी हमले की साजिश

खुफिया एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह सूचना उन्हें मिली थी की आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन लखनऊ के एक स्कूल पर पेशावर जैसा हमला करने वाला है। इनपुट के मुताबिक जेएमबी के कॉडर मजदूर के भेष में इस स्कूल के आस-पास फैल चुके हैं और हमले को अंजाम देने के लिए मौके की तलाश में हैं। इसको लेकर जहाँ ख़ुफ़िया एजेंसीज अलर्ट आठ दिन पहले ही दे चुकी थी फिर भी प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं थी।

हालांकि राज्‍य सरकार नेे लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सिटी मांटेसरी स्कूल की शहर में दो दर्जन से ज्यादा शाखाएं हैं। इस संबंध में एसएसपी एटीएस राजेश पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्‍टया यह सूचना भ्रामक लग रही है और काफी पुरानी है।

यह भी पढ़ें : यूपी में ‘लॉ’ नहीं ‘लो एण्‍ड ऑर्डर’ का राज

ईटीवी के मुताबिक लखनऊ के इस प्रतिष्ठित स्‍कूल पर बड़ा हमला हो सकता है। इस साजिश के पीछे बांग्‍लादेश के आतंकी संगठन  जमात-उल-मुजाहिद्दीन का हाथ है। संगठन के आतंकी मजदूर बनकर शहर में घुस चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियों के साथ लखनऊ पुलिस भी मामले की जांच जुट गयी है।

इस बाबत आईजी जोन, लखनऊ ए.सतीश गणेश ने बताया की पिछले दिनों मिली सूचना पर जरूरी कार्रवाई की गई थी। उन्हाेंने कहा कि जांच में सूचना गलत पायी गई है, एहतियात के तौर शहर के सभी स्‍कूलों में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है।

वहीं डीएम लखनऊ, राजशेखर ने बताया की जिला और पुलिस प्रशासन के बीच इस मामले को लेकर देर रात एक बैठक हुई है। इस बैठक में मिली जानकारियों के मुताबिक प्रथम दृष्टिय यह सूचना भ्रमित करने वाली है। मगर फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने जनता से भी यह अपील किया है की अगर कोई भी संदिग्ध किसी को भी नज़र आये तो पुलिस या जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें। साथ ही यह भी कहा है कि सभी स्कूल अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगे।

LIVE TV