स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल पर मारा छापा, स्टाफ में मचा हड़कंप

रिपोर्ट – निखिल शुक्ला

कानपुर देहात जिले में कस्बा अकबरपुर स्थित अनंतराज हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया , हॉस्पिटल की खामियों को देखा और वहीं हॉस्पिटल के कागजात डॉक्टरों की डिग्री व मानक को लेकर जांच पड़ताल की।

स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर हॉस्पिटल स्टॉप में हड़कंप मच गया और जांच टीम को देखकर हॉस्पिटल मालिक अमित कटियार आपे से बाहर हो गए और सूचना पर पहुंची मीडिया कर्मियो से अधिकारियो की मौजूदगी में जमकर बदसलूकी पर आमादा हो गए।

जनपद में बिना मानक संचालित हॉस्पिटल की शिकायत जब मुख्यमंत्री तक पहुंची , शिकायत के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम गठित कर हॉस्पिटल की जांच करने के लिए आदेशित किया,आज स्वास्थ्य विभाग की 5 सदस्य टीम हॉस्पिटल में जांच करने के लिए पहुंची।

जिसको देखकर हॉस्पिटल के स्टाफ में हड़कंप मच गया, वही सूचना मिलने पर जिले की मीडिया जब हॉस्पिटल में पहुंची तो मीडिया को देखकर दबंग हॉस्पिटल मालिक अमित कटियार आपे से बाहर हो गए और मीडिया से बदसलूकी पर आमादा हो गए, स्वास्थ्य विभाग की टीम के समझाने पर हॉस्पिटल मालिक बमुश्किल शांत हुए।

इस हॉस्पिटल के मालिक के द्वारा हॉस्पिटल संचालित करने के लिए कोई भी मानक पूरे नहीं किए गए थे और इस हॉस्पिटल में पूर्व में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते कई मौतें हो गई थी और कई लोग अपाहिज हो गए थे जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची थी।

मासूम का सौदा! पिता ने एक लाख के लालच में अपनी बेटी को बेचा..

वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रमुख डिप्टी सीएमओ ने बताया हॉस्पिटल की जांच की गई है और जांच रिपोर्ट तैयार करके जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी जाएगी और 2 दिन में जांच के अनुसार उक्त हॉस्पिटल पर नियमता कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV