योग पर रिसर्च के लिए रामदेव खर्च करेंगे 10 हजार करोड़

स्वामी रामदेवनई दिल्‍ली। बीते दिनों योग को लेकर देश ही नहीं पूरी दुनिया में काफी उत्‍साह देखने को मिला। इसको लेकर योगगुरु स्वामी रामदेव काफी उत्‍साहित नजर आ रहे हैं। योग को आने वाले समय में और अधिक ऊंचाई पर ले जाने के लिए रामदेव योजना बना रहे हैं। रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के मुताबिक आने वाले दिनों में वे योग पर रिसर्च करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बना रहे हैं।

स्वामी रामदेव की योजना

इसको लेकर अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन योगा फॉर बॉडी एंड बियोंड में स्वामी रामदेव ने कहा कि हम अभी योग रिसर्च पर काफी धन राशि खर्च कर रहे हैं, लेकिन अब इसे और अधिक बढ़ाने की जरूरत है। रामदेव ने बताया कि अब हम इस पर करीब 10 हजार करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं। रामदेव ने इंटरनेशनल लेवल पर योग को स्‍थान दिलाने के लिए पीएम मोदी की सराहना भी की। रामदेव ने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कोष को भी बढ़ाया जाएगा।

इससे पहले अभी तीन दिनों पहले ही 21 जून को देश के साथ-साथ पूरी दुनिया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस दिन ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के 191 देशों ने इसमें हिस्सा लिया। भारत में पीएम मोदी समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में योग कर इसे सफल बनाया। वहीं स्वामी रामदेव ने हरियाणा के फरीदाबाद में एक साथ एक लाख से ज्यादा लोगों के साथ योग कर रिकॉर्ड बना दिया। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी थे। जबकि पीएम मोदी चंडीगढ़ में योग कर रहे थे।

LIVE TV