स्वामी ने बताई बसपा की रेट लिस्ट, मायावती एक सीट का लेती हैं 10 करोड़

स्वामी प्रसाद मौर्यलखनऊ : बीएसपी के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी चीफ मायावती पर टिकट के बदले करोड़ों रूपए लेने का आरोप लगाया है। स्वामी ने खुलासा किया है कि पार्टी मुखिया ने सामान्य से लेकर पिछड़ी जातियों के लिए टिकट देने का रेट तय कर रखा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताई टिकट की कीमत

स्वामी ने एक न्यूज़ चैनल पर अपने बसपा से अलग होने का कारण बताते हुए कई आरोप मायावती पर मढ़े। उन्होंने बताया कि “बसपा का टिकट लेने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को 10 करोड़ रुपये तक देने पड़ते हैं। जबकि दलितों के उत्थान का बीड़ा उठाने का दावा करने वाली बहुजन समाज पार्टी पिछड़ों और अतिपिछड़ों से करीब 2 करोड़ रूपए तक वसूलती है”।

उन्होंने कहा कि “मायावती का आचरण जग जाहिर है। मेरे पार्टी छोड़ने के बाद वह जबरदस्त दबाव में है। उन्हें डर है कि कई विधायक उनका साथ छोड़ सकते हैं। मैं अभी और खुलासे करूँगा”।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि “बसपा अध्यक्ष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मिशन से पूरी हट गई हैं। पार्टी चीफ ने बसपा को टिकटों की खरीद का बाजार बना दिया है। कार्यकर्ताओं में इसको लेकर उनके खिलाफ रोष है”।

 

LIVE TV