स्वामी ने लिया सोनिया का नाम, भड़के कांग्रेसीः वीवीआईपी चॉपर डील

sonia-gandhi_567a845412babएजेंसी/नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर डील की आंच से छह साल बाद ही सही कांग्रेस तप रहा है। राज्यसभा में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। स्वामी द्वारा सोनिया का नाम लेते ही कांग्रेस सांसद वेल में आकर हंगामा मचाने लगे।

इसके बाद सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। सदन से पहले सोनिया ने अपने घर पर एक हाइलेवल मीटिंग की। इटली की मिलान कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने रिश्वत ली थी।

राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सवाल किया कि क्या दोनों देशों के पीएम के बीच मुलाकात हुई है। क्या उनके कारण ही डील अटकी। पीए सरकार ने एक्शन लिए। सीबीआई, ईडी को डायरेक्ट किया एक्शन लेने के लिए कहा और डील कैंसल की।

उस वक्त सरकार कोर्ट में गई और गारंटी मनी वापस लाई। टोटल एडवांस मनी वापस ली। तीन हेलिकॉप्टर जो आ गए थे उन्हें वापस नहीं दिए। और अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैक लिस्टेड किया। पर क्यों मोदी सरकार ने इस ब्लैक लिस्टेड कंपनी को मेक इन इंडिया का हिस्सा बनाया?

इसके जवाब में सरकार ने कहा कि कांग्रेस जिस मीटिंग की बात कर रही है,स वैसी कोई मीटिंग ही नही हुई। मुख्य मुद्दा जिफेंस के लेनदेन का है। वहां रिश्वत ली गई है। अब जब बहस शुरु हो गई है, तो इस पर बात करें।

LIVE TV