स्वाति ने कहा, जवाब देने से भागती हैं मायावती और खुद को बताती हैं देवी

स्वाति सिंह
राज्यपाल से मुलाकात कर स्वाति ने उनसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई

लखनऊ। गालीकाण्‍ड पर अब मायावती और दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह के बीच सीधी जंग छिड़ गई है। स्वाति ने कहा है कि माया कल कुछ बोल रही थीं और आज कुछ बोल रही हैं। जवाब देने के वक्त मायावती भाग जाती हैं। अब खुद को देवी बता रही हैं।

स्वाति सिंह के मायावती से सवाल

स्वाति सिंह से पूछा है कि क्या मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर FIR कराई? आरोप हैं कि नसीमुद्दीन की मौजूदगी में बसपा कार्यकर्ताओं ने बहन-बेटी को पेश करो के नारे लगाए थे। मायावती पर विवादित बयान देने वाले दयाशंकर सिंह की बेटी इससे काफी आहत हुई थी।

स्वाति का कहना है कि उनके बच्चों का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन खुलेआम जिस तरह के बयान बसपाइयों ने दिए, वह शर्मनाक थे। एक टीवी चैनल से बातचीत में स्वाति ने कहा, ‘अब बेटी के लिए एक मां लड़ाई लड़ रही है। इसे आम आदमी की लड़ाई भी कह सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि बसपा नेताओं की गिरफ्तारी नहीं हो रही, जबकि मेरे पति के पीछे पुलिस पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि मेरे पति ने माफी भी मांग ली है। लेकिन बसपा अध्‍यक्ष परिवार की इज्जत नीलाम कर रही हैं। स्वाति ने कहा, अरुण जेटली जैसे नेता विवादित बयानों पर माफी मांग चुके हैं। लेकिन बसपा ने ऐसा नहीं किया।

मायावती पर हमला करते हुए स्वाति ने कहा, ‘मायावती की इज्जत बहुत बड़ी है लेकिन आम आदमी की इज्जत का क्या? क्या आम आदमी की कोई इज्जत नहीं।’ उन्होंने सवाल उठाया कि मायावती ने महिलाओं के लिए क्या किया? मायावती बसपा नेताओं के नारों का वीडियो देखें। अपने अंदर झांकें।

स्वाति ने कहा कि मैंने सभी पार्टियों से मदद मांगी है। अपनी बेटी को समझाती हूं कि अब उसकी लड़ाई लड़ रही हूं। मायावती के दलित प्रेम पर स्वाति ने पूछा है कि क्या मायावती ही दलितों की हैं। अन्य पार्टी या नेता दलितों का नहीं है।

LIVE TV