राजधानी के हर चौराहे पर होगा देशभक्ति गीतों का प्रसारण

स्वतंत्रता दिवसलखनऊ। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी के प्रत्येक चौराहे पर देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाएगा। इसी प्रकार राजधानी के स्कूलों द्वारा सुबह प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी। डीएम कौशलराज शर्मा ने नगर निगम, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, आपूर्ति, क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट, उपायुक्त, मनोरंजन कर, अपर आयुक्त प्रशासन, व्यापार कर तथा सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण को इसके बारे में निर्देश जारी कर दिये हैं।

7 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त की प्रात: 6.30 बजे से लखनऊ शहर के समस्त 13 डिवीजनल वार्डेन अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित विद्यालयो से समन्वय कर प्रभात फेरियां आयोजित कराएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी 15-15 विद्यालयों के सेक्टर बना लेगें तथा उनमें स्थित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के नाम व दूरभाष सहित सूची बनाकर मुख्य विकास अधिकारी को भेजेंगे।

सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में हो गोरखपुर कांड की जांच : कांग्रेस

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक सेक्टर के लिए एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी की तैनाती की जाएगी। जो सेक्टर में स्थित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से समन्वय कर प्रभात फेरी के कार्यक्रम कराएंगे।

LIVE TV