स्वच्छ भारत मिशन के लिये डीएम ने गठित की टीम

logo2मऊ :स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद मऊ में सी0एल0टी0एस0 नालेज वींग (एन0जी0ओ0) यूनिसेफ, भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के सहयोग से खुले में शौच मुक्त करने के लिए एक सप्ताह की ट्रेनिंग प्रोग्राम के वाद जनपद में आठ गांवों का चयन किया गया है जिसमें 10 मई तक इसको ओ0डी0एफ0 (खुले में शौच मुक्त गांव किया जायेगा)। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में इस आठों गांवों में लगाये गये अधिकारी, सफाईकर्मी, ग्राम प्रधान एवं निगरानी टोली के सदस्यों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने इस अभियान का नाम (मनोहर,मऊ) दिया है, और जो गांव पहले चरण में खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा उन्हें (मनोहर गांव) का नाम दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि यह समुदाय आधारित कार्यक्रम है, जिसमें लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है, इसमें हमारी मदद निगरानी टोली करेगी इन आठों गांवों में जो लोग खुले में शौच करेगें उनका नाम गांव में बने बोर्ड पर लिखा जायेगा और यह टोली लोगों को जागरूक करेगी कि जब तक सभी लोग शौचालय प्रयोग न करने लगे तब तक उसको खुले में शौच करने के बाद उसे मिट्टी से अवश्य ढक दे। इन गांव में जो घर पुरी तरह से बाहर शौच नही करेगा वह मनोहर परिवार कहलायेगा और जो बाहर शौच करेगा उस व्यक्ति का नाम चाक से गांव में निगरानी टोली द्वारा बोर्ड पर लिख दिया जायेगा। 

ए0डी0ओ0 पंचायत दोहरीघाट द्वारा कार्य में रूचि न नेले पर अधिशासी अभिन्ता नलकूप एवं ए0डी0 मत्स्य के अनुपस्थित रहने पर पांच दिन का वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।

LIVE TV